पश्चिमके कदम सदा लूट केलिए उठे,हमारे पग सदा विश्वकल्याण हेतु आगे बड़े.जिस देश में गए,शोषण नहीं किया अर्थ व्यवस्था को उठाया.ऐसे समाज के प्रति मिडिया दुष्प्रचारसे ऑस्ट्रेलिया जैसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति,अन्यत्र हिन्दू समाज व हिदुत्व और भारत को प्रभावित करने वाली जानकारी का दर्पण है विश्वदर्पण. तिलक.(निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpan पर इमेल/चैट करें,संपर्कसूत्र- तिलक संपादक युगदर्पण 09911111611, 09999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प- (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

Wednesday, November 5, 2014

प्रकाशपर्व की बधाइयाँ

प्रकाशपर्व की बधाइयाँ

गुरुनानक जयंती पर विशेष 
जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल 
132235549अखिल विश्व में बसे गुरुसिख, उनके दिल बसे नानक देव। सभी को प्रकाशपर्व की कोटि कोटि बधाइयाँ, शुभकामनाये, -तिलक समस्त युगदर्पण मीडिया परिवार YDMS
गुरपूरब के पवित्र दिन का महत्व - इसे प्रकाश उत्सव के नाम से भी जाना जाता है। इस पवित्र दिन केशधारी व सेहजधारी गुरु ग्रन्थ साहब की वाणी का अमृत, तथा कीर्तन अरदास करते हैं। इसके पूर्व प्रभात फेरियाँ निकली जाती हैं। गुरुद्वारों में अखंड लंगर तो 
कृ इस लिंक पर बटन दबाएं http://dharmsanskrutidarpan.blogspot.in/2014/11/blog-post.html
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
अन्यत्र, हिन्दू समाज व हिदुत्व और भारत, को प्रभावित करने वाली
जानकारी का दर्पण है: विश्वदर्पण | आओ, मिलकर इसे बनायें; -तिलक

Sunday, September 28, 2014

नरेन्द्र मोदी सम्मोहन

नरेन्द्र मोदी सम्मोहन (नरेन्द्र) स्वामी विवेकानंद के बाद, 

मैडिसन स्क्वेयर में मोदी का मंच हर 15 मिनट में 360 डिग्री घूमेगाकभी अमरीका के शिकागो धर्म संसद के शिखर सम्मलेन में श्रोताओं के समूह को मन्त्र मुग्ध किया था (नरेन्द्र) स्वामी विवेकानंद ने, तब हम न थे किन्तु अब अमरीका के भारतीय समुदाय को मेडिसन स्क्वायर गार्डन के मंच से कुछ वैसा सम्मोहन नरेन्द्र मोदी ने प्रस्तुत किया। अमरीका के भारतीय समुदाय को अपने प्रभावी सम्बोधन द्वारा, 15 मिनट में अपनी धुरी का पूरा चक्कर घूमते फुट के व्यास वाले मंच से, शक्ति उपासना के नवरात्रे की शुभकामनाओं के साथ, पूरे विश्व में अपनी तथा अपने देश की गहरी छाप छोड़ी है। कम से कम सीधे प्रसारण के माध्यम उसे देख पाने का सौभाग्य नई तकनीक के कारण संभव हो सका जहाँ उसे सशक्त कर सम्पूर्ण विश्व में भारतीय क्षमताओं का डंका बजने का संकल्प दिखा था।
आयोजक भरत बरई के अनुसार मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में मोदी के सम्मान समारोह में अमेरिका के 46 चुने हुए प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। इनमें एक गवर्नर और 45 सांसद हैं। रविवार को होने वाली मोदी की अमेरिका के कई बड़े नीति निर्माताओं के अतिरिक्त हॉर्वड और कोलंबिया जैसे विश्वविद्यालयों के डीन भी सम्मिलित हैं। मोदी के हिंदी में दिए जाने वाले उनके भाषण को अंग्रेजी में अनुवाद करने की भी व्यवस्था की गई है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर व अन्य मुख्य स्थलों पर बड़े स्क्रीन वाले टीवी सेट लगाए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए पूरी ब्लॉग पोस्ट 28.html 2 घं 48 मि 52 से की वीडिओ सहित देखें:- http://vishvadarpan.blogspot.in/2014/09/blog-post_

अन्यत्र, हिन्दू समाज व हिदुत्व और भारत, को प्रभावित करने वाली
जानकारी का दर्पण है: विश्वदर्पण | आओ, मिलकर इसे बनायें; -तिलक 

Friday, September 26, 2014

'एलियन टॉर्ट क्लेम्स एक्ट' का दुरूपयोग/ misuse of 'Alien tort Claims Act'

'एलियन टॉर्ट क्लेम्स एक्ट' का दुरूपयोग Exclusive, 1st by YDMS 
misuse of 'Alien tort Claims Act' 
युग दर्पण द्वारा त्वरित विश्लेषण/निष्कर्ष 

अमेरिका में भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए पहचाने जाने वाले समूहों ने प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध न्यू यॉर्क और वाशिंगटन दोनों स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों की योजना बनाई है। अमेरिका की एक संघीय अदालत ने वर्ष 2002 में गुजरात में हुई हिंसा में उनकी कथित भूमिका के संबंध में उनके विरुद्ध समन जारी किए हैं।  क्षतिपूर्ति और दंडात्मक कार्रवाई की मांग करने वाली 28 पृष्ठों की शिकायत में मोदी पर मानवता के विरुद्ध अपराध करने, न्यायेतर हत्याएं करने, पीड़ितों (अधिकतर मुस्लिम) को प्रताड़ित करने और उन्हें मानसिक एवं शारीरिक आघात पहुंचाने के आरोप हैं। ’वर्ष 1789 में अपनाया गया 'एलियन टॉर्ट क्लेम्स एक्ट' का दुरूपयोग misuse of 'Alien tort Claims Act' अमेरिका का ऐसा संघीय कानून है, जो संघीय अदालतों को अमेरिका के बाहर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में किए कायो’ के विरुद्ध, अमेरिकी नागरिकों द्वारा दायर मामलों की सुनवाई का अधिकार देता है। देखें -
"US Supreme Court Greatly Restricts Scope of Alien Tort Claims; Holds Statute Does Not Apply  Extraterritorially" 
April 23, 2013 | Skadden, Arps, Slate, Meagher & Flom LLP | 

Julie Bédard, 

Timothy G. Nelson

Susan L. SaltzsteinJennifer L. Spaziano


Last week, the U.S. Supreme Court issued its long-awaited opinion in Kiobel v. Royal Dutch Petroleum, No. 10–1491 (U.S. Apr. 17, 2013), a significant decision holding that the so-called “Alien Tort Claims Act” or “Alien Tort Statute” (ATS) is subject to the “presumption against extraterritoriality” and thus usually will not apply to claims involving alleged human rights abuses or other violations of international law alleged to have occurred in foreign countries. Besides marking the termination of claims in this particular case — involving Royal Dutch/Shell’s alleged activities in Nigeria — the case will have an immediate and likely preclusive effect on numerous other claims pending in the U.S. courts involving corporate liability for alleged overseas international law violations. Hence this Act is not applicable, and outside the jurisdiction of and not acceptable by this court. इसे देख कर स्पष्ट है कि यह मामला अमरीकी संघीय अदालत की सीमा से बाहर का तथा प्रथम दृष्टया अस्वीकार किये जाने योग्य है। 
अन्यत्र, हिन्दू समाज व हिदुत्व और भारत, को प्रभावित करने वाली
जानकारी का दर्पण है: विश्वदर्पण | आओ, मिलकर इसे बनायें; -तिलक

Tuesday, September 2, 2014

सुधरेंगे नहीं, हम?

सुधरेंगे नहीं, ?औकात भूल गए क्या? मार्च में इन्ही हरकतों ने डुबोया था, तुम्हें और तुम्हारे आकाओं को मई में 



#आजतक चैनल के #थर्ड डिग्री #कार्यक्रम में मार्च में बाबा राम देव ने कहा
 कभी राहुल गांधी को भी बुलाकर इस कार्यक्रम में घेरिये। तो इस पर पुण्य प्रसून का उत्तर """
आप भी कभी मोदी जी से, इस कार्यक्रम में आने के लिए कहिये।""राहुल गांधी के नाम पर मिर्ची लग जाती है इनको। इन हरामखोरो को याद नहीं रहा लगता हैमोदी इनके चेनल पर सीधी बात मे चुके है और ये क्या चाहते है?मोदी इस दलाल चेनल पर बार 2 आये, तो इसके इनकी घटती टीआरपी फिर बढ़े ये अपने सगे वाले कोंग्रेसियो के दलाल चेनल, अपने आकाओं को बुलाकर टेड़ा प्रश्न पूछ, आकाओं को नंगा करने का साहस नहीं होता। तभी तो बुला कर हल्का प्रश्न पूछतेहै। आज तक न्यूज़ चैनल सबसे बड़ा कोंग्रेसी, औरआप पार्टी का दलाल। इनका काम हिन्दू धर्म हिन्दू संगठनो पर ऊँगली उठाना और साथ में दिन रात मोदी, भाजपा के बारे में झूठे समाचार दिखा कर लोगो को भ्रमित करना। 
नकारात्मक मीडिया का सकारात्मक विकल्प युगदर्पण| -YDMS मार्च 2014 
और अब भी -जिस परिवार की सरकार ने 6 दशक 21900 दिन सत्ता में रह कर, केवल देश को लूटा, वादे पूरे हैं किये, मात्र 100 दिन में बिलखने लगे ? साथ में उनके टुकड़खोर, जिन्हे पहले मलाई की खुरचन मिल जाती थी, हाय अब क्या करेंगे ? रोना बिलखना इस बात का है। 
उत्तिष्ठत अर्जुन, उत्तिष्ठत जाग्रत !! 
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे, 
तब पायें - नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प- युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 
हिंदी साप्ताहिक राष्ट्रीय समाचार पत्र, 2001 से पंजी सं RNI DelHin11786/2001(सोशल मीडिया में विविध विषयों के 30 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। 
आपकी सहमति के, शेयर के सभी आँकलन तोड़ -ये पहुंचें 125 करोड़
जो शर्मनिरपेक्ष, अपने दोहरे चरित्र व कृत्य से- देश धर्म संस्कृति के शत्रु;
राष्ट्रद्रोह व अपराध का संवर्धन, पोषण करते। उनसे ये देश बचाना होगा। तिलक
इतिहास को सही दृष्टी से परखें। राष्ट्र का गौरव जगाएं, भूलें सुधारें। आइये,
आप ओर हम मिलकर इस दिशा में आगे बढेंगे, देश बड़ेगा । तिलक YDMS
अन्यत्र, हिन्दू समाज व हिदुत्व और भारत, को प्रभावित करने वाली
जानकारी का दर्पण है: विश्वदर्पण | आओ, मिलकर इसे बनायें; -तिलक

Sunday, August 17, 2014

जन्माष्टमी की हार्दिक मंगलकामनायें !

जय श्री कृष्ण, 
अखिल विश्व में फैले समस्त सनातन भक्तों को (एकमात्र 16 कला सम्पूर्ण अवतार) श्री कृष्ण जन्माष्टमी की कोटि कोटि बधाई और हार्दिक मंगलकामनायें !
रोहिणी नक्षत्र में रात 12 बजे श्री कृष्ण का अवतरण होगा,  और शीघ्र ही कंस व जरासंध का नाश होगा। अत्याचारी अधर्मी कंस उ प्र पर सत्तासीन तथा उसके शर्मनिरपेक्ष समर्थक संरक्षक जरासंध। 

यहाँ से इडोनेसिया तक, जिनका इमान मूसल है वो मुसल मान हो कर भी, श्रद्धा अहिंसा व भारत भक्त सब जीवों के प्रति दयावान हों, हिंदू ही हैं। सांप्रदायिक यह नहीं, जिहादी सोच है।नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प -युगदर्पण मीडिया समूह YDMS- तिलक संपादक
अन्यत्र, हिन्दू समाज व हिदुत्व और भारत, को प्रभावित करने वाली
जानकारी का दर्पण है: विश्वदर्पण | आओ, मिलकर इसे बनायें; -तिलक

Thursday, August 14, 2014

संकल्प, उनका तोड़ने का था इनका नहीं तोड़ने का!

राम सेतु को नहीं तोड़ने का संकल्प: केंद्र 
वन्देमातरम! माँ भारती के सभी पुत्रों को सर्वत्र स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें! सोच उज्जवल है भविष्य भी उज्जवल होगा। 
लोकसभा में प्रश्नकाल के मध्य, उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन सेतु समुद्रम के मुद्दे पर सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई केंद्र सरकार का संकल्प दोहराया''हम किसी भी स्थिति में राम सेतु को तोड़ेंगे नहीं। राम सेतु को बचाकर देशहित में परियोजना हो सकती है, तो हम करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ''यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उच्चतम न्यायालय में इस मुद्दे पर हम ऐसा सुझाव देंगे, जो सभी संबंधित पक्षों को मान्य होगा।’’ गडकरी ने कहा कि वह इसी माह इस मामले को देखने के लिए, तमिलनाडु का प्रवास करेंगे।
इस क्षेत्र को बड़े पोतों के परिवहन योग्य बनाने व तटवर्ती क्षेत्रों में मत्स्य और नौवहन बंदरगाह स्थापित करने के नाम पर केंद्र सरकार की परियोजना प्रस्तावित सेतुसमुद्रम, शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट, गत संप्रग काल की है। युगदर्पण की मान्यता है कि संप्र गठबंधन के ठगबंधन ने हिन्दू विरोधी मानसिकता के कारण धर्मनिरपेक्षता को शर्मनिरपेक्षता में बदलने के जो अनेकों प्रयास किये हैं, उन्ही के साथ एक रामसेतु को छलपूर्वक मिटाने का भी था। उच्चतम न्यायालय में रामसेतु सम्बन्धी शपथपत्र उसी मानसिकता का प्रमाण है। नई सरकार का रामसेतु को बचाने का संकल्प इनकी राष्ट्रभक्ति का। 
स्पष्टतया संप्रग एक ऐसी महिला का खिलौना था, जो बहु बन देश को लूटने -मिटाने आई थी प्रगतिशील नहीं, प्रगति को ग्रहण था; जबकि राजग -राष्ट्र जागरण का संकल्प है। 
इसी प्रकार नकारात्मक मीडिया भ्रम का भोम्पू है तो युग दर्पण भी राष्ट्र जागरण का संकल्प है। 
नकारात्मक मीडिया का सकारात्मक विकल्प युग दर्पण मीडिया समूह YDMS 
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
अन्यत्र, हिन्दू समाज व हिदुत्व और भारत, को प्रभावित करने वाली
जानकारी का दर्पण है: विश्वदर्पण | आओ, मिलकर इसे बनायें; -तिलक

Thursday, August 7, 2014

कट्टरपंथी मुस्लिम और ऑस्ट्रेलिया की प्रधान मंत्री

मित्रों, 
क्या भारत में अस्ट्रेलिया जैसी कार्यवाही संभव है ?
जो अस्ट्रेलिया की प्रधान मंत्री ने कहा क्या भारत के प्रधान मंत्री कह सकते हैं अथवा उन्हें कहने दिया जायेगा ? भारत का नमक खा कर भारत में विनाश करना जिनका अधिकार है उन जिहादियों का अधिकार हिन्दुओं से कई गुणा है ? उनके बम विस्फोट पर प्रतिक्रिया न हो इसकी चिंता में शांति मार्च कर हम मानवतावादी होने का पाखंड करते हैं किन्तु इन आतंकी जिहादियों का समर्थन, मानवता का कौन सा पक्ष है ? न इनको रोकेंगे न रोकने देंगे, यह मानवतावाद है या आतंकवाद के समर्थन का कुचक्र ? राष्ट्रद्रोहियों के प्रति इतना झुकाव क्यों ?कोई तो समझाओ मुझे। 
ऑस्ट्रेलिया की महिला प्रधान मंत्री जूलिया गिलार्ड ने देश के कट्टरपंथी मुस्लिमों से स्पष्ट कहा है कि .. 
"मुस्लिम , जो इस्लामिक शरिया क़ानून चाहते हैं उन्हें बुधवार तक ऑस्ट्रेलिया से बाहर जाने के लिए कहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया देश के कट्टर मुसलमानो को आतंकवादी समझता है ।
ऑस्ट्रेलिया के हर एक मस्जिद की जाँच होगी और मुस्लिम इस जाँच में हमे सहयोग दें ।
जो बाहर से उनके देश मे आए हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए अपने आप को बदलना होगा और ना कि ऑस्ट्रेलियन लोगो को .. यदि नहीं होता है,
तो मुसलमान देश छोड़ सकते हैं।
कुछ ऑस्ट्रेलियन चिंतित है ये सोच के कि क्या हम किसी धर्म का अपमान तो नहीं कर रहे ?..
पर मैं ऑस्ट्रेलियन लोगों को विश्वास देती हूँ कि हम जो भी कर रहे है, वो मात्र ऑस्ट्रेलिया के लोगों के हित में कर रहे हैं।
हम यहा इंग्लिश बोलते है ना की अरब .. इसलिए यदि इस देश में रहना होगा तो आपको इंग्लिश सीखनी ही होगी
ऑस्ट्रेलिया में हम ईसामसीह को भगवान मानते हैं, हम भगवान को मानते है !
हम केवल हमारे ईसाई पंथ को मानते है और किसी धर्म को नहीं। इसका यह अर्थ नहीं कि हम सांप्रदायिक है !
इसलिए हमारे यहां भगवान के चित्र और धर्म ग्रंथ सब जगह होते है ! यदि आपको इस बात से आपत्ति है तो विश्व में आप कहीं भी जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया छोड़ कर ।
ऑस्ट्रेलिया हमारा देश है, हमारी धरती है, और हमारी सभ्यता है । हम आपके धर्म को नहीं मानते पर आपकी भावना को मानते हैं ! 
इसलिए यदि आपको नमाज़ पढ़नी है तो ध्वनि प्रदूषण ना करें .. हमारे कार्यालय, स्कूल या सार्वजनिक स्थानों में नमाज़ बिल्कुल ना पढ़ें !
अपने घरों में या मस्जिद में शांति से नमाज़ पढ़ें । जिस से हमें कोई असुविधा ना हो ।
यदि आपको हमारे ध्वज से, राष्ट्रीय गीत से, हमारे धर्म से या फिर हमारे रहन-सहन से कोई भी शिकायत है तो आप अभी इसी समय ऑस्ट्रेलिया छोड़ दें "
- जूलिया गिलार्ड ऑस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर
अन्यत्र, हिन्दू समाज व हिदुत्व और भारत, को प्रभावित करने वाली
जानकारी का दर्पण है: विश्वदर्पण | आओ, मिलकर इसे बनायें; -तिलक