नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव के बीच आज मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता, जिसमें पठानकोट आक्रमण की जांच और इस मामले में राजनीतिज्ञों के बीच प्रथम वार्ता में विलम्ब पर बातचीत हुई। पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर यूएनएससी के अनुसार समाधान की आवश्यकता है। विदेश सचिव एस. जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष अजीज अहमद चौधरी ने इस मामले में बातचीत को लेकर विलम्ब को माना है।
सूत्रों के अनुसार, बातचीत में मुख्य ध्यान पठानकोट आतंकी आक्रमण की जांच और इस संबंध में एनआईए की टीम के संभावित पाकिस्तान यात्रा पर दिया जाएगा। गत वर्ष दिसंबर में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के इस्लामाबाद में सीबीडी की घोषणा करने के बाद से जयशंकर और चौधरी के बीच यह पहली औपचारिक बैठक है। दोनों सचिवों ने इस वर्ष मार्च में नेपाल में दक्षेस की एक बैठक के मध्य कुछ देर के लिए अनौपचारिक रूप से बातचीत की थी।
अन्यत्र, हिन्दू समाज व हिदुत्व और भारत, को प्रभावित करने वाली जानकारी का दर्पण है: विश्वदर्पण | आओ, मिलकर इसे बनायें; -तिलक